बिना कोचिंग के दूसरे ही प्रयास में बन गई आईपीएस अफसर. घर पर बैठकर ही की यूपीएससी की तैयारी. आईए जानते है आईपीएस ऑफिसर अंशिका वर्मा की कहानी
अंशिका वर्मा यूपी के प्रयागराज की रहने वाली हैं. उनके पिता उत्तर प्रदेश इलैक्ट्रीसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करते थे और इनकी मां होममेकर हैं.
उन्होंने शुरुआती एजुकेशन नोएडा गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री हासिल की हैं.
अंशिका ने बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली, सिर्फ अपनी सेल्फ स्टडी के दम पर वे पढ़ाई करती रहीं.
अंशिका ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में पास की थी. उन्होंने 136वां रैंक हासिल किया था और वे IPS अफसर बन गई.
वह 2021 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं. वर्तमान में, वह गोरखपुर की एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) के पद पर तैनात हैं.
अपने प्रोफेशन के अलावा, वह अपनी अच्छी खासी सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए पॉपुलर हैं क्योंकि उनके लगभग 375K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @anshikaverma.ips है.
फर्जी स्टांप व मनी म्यूल जैसे बड़े मामले का पर्दाफाश कर जालसाजों को जेल पहुंचाने के साथ ही वह अपनी बहादुरी और नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं. तीन बहनों में से सबसे छोटी अंशिका वर्मा है.