यूपी की 'लेडी सिंघम' है ये पुलिस अफसर, सिविल सेवा टॉप करने पर भी चुनी थी आईपीएस की नौकरी

Rahul Mishra
Jul 17, 2024

तेजतर्रार पुलिस अधिकारी मानी जाने वालीं आइपीएस लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई हैं.

कौन है लक्ष्मी सिंह

लक्ष्मी सिंह मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है. उन्होने अपनी पढ़ाई वहीं से ही की हैं.

प्रारंभिक शिक्षा

उनकी स्कूलिंग लखनऊ के ही लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से हुई है. इसके बाद लखनऊ में ही स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया हैं.

गोल्ड मेडिलिस्ट

वह गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है. इसके अलावा समाज शास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया हैं.

2000 में बनी आईपीएस अफसर

लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी यूपीएससी में ओवरऑल 33वीं रैंक थी. जबकि वह आईपीएस बैच की टॉपर रही थीं.

2014 में बनी डीआईजी

साल 2014 में उन्हें आगरा में डीआईजी के पद पर प्रमोट कर भेज दिया गया था. वहां आईपीएस लक्ष्मी सिंह की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

2018 में बनी आईजी

वर्ष 2018 में लेडी सिंघम को आईजी पद पर प्रमोट किया गया था. आईपीएस लक्ष्मी सिंह को जो भी केस दिए गए जाते थे उसे तेजी से निपटा देती थी. सीएम योगी ने उन्हें विकास दुबे कांड की जांच सौंपी थी.

2019 में संभाली लखनऊ की जिम्मेदारी

लक्ष्मी सिंह को ईमानदार और तेज तर्रार छवि प्रस्तुत करने के कारण साल 2019 में उन्हें राजधानी लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई थी.

पुरस्कार में प्रदान हुई पिस्टल

आईपीएस लक्ष्मी सिंह को बेहतरीन कार्यों के लिए प्रधानमंत्री की ओर से सिल्वर बेटन और गृह मंत्रालय की ओर से 9 एमएम की एक पिस्टल पुरस्कार में प्रदान की जा चुकी हैं.

अपराधियों का कर चुकी है एनकाउंटर

इनामी डकैत और दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर भी कर चुकी हैं. दरअसल, IPS लक्ष्मी सिंह एसटीएफ में भी बतौर डीआईजी तैनात रहीं और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं

पति है लखनऊ से विधायक

आईपीएस लक्ष्मी सिंह के पति राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से भाजपा के विधायक हैं. वह साल 2022 में जीते थे. राजेश्वर सिंह भी पूर्व आईपीएस हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) में ज्वाइंट डायरेक्टर थे.

कहां-कहां दे चुकी है सेवा

लक्ष्मी सिंह वाराणसी के साथ-साथ चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर में बतौर एसपी और एसएसपी सेवा दे चुकी हैं.

गौतमबुद्ध नगर की नई कमिश्नर

लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर में नई कमिश्नर के रूप में तैनात कर दिया गया है. नई सीपी के रूप में कार्यभार संभालने वाली इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story