4 देशों और 10 राज्यों को जोड़ती है यूपी की ये सड़क

Sumit Tiwari
Apr 14, 2024

एक राज्य से दूसरे राज्य

आपने कई ऐसी सड़कों के बारें में सुना होगा एक राज्य से दूसरे राज्य से जोड़ती है.

चार देश

लेकिन आज हम ऐसी सड़क के बारे में बताने जा रहे जो एशिया के चार देशों को जोड़ती है. ये सड़क चार देशों को ही नहीं बल्कि आठ राज्यों को भी जोड़ती है.

कोलकाता से मैनपुरी

ये एकलौती सड़क है जो कोलकाता से मैनपुरी होकर पेशावर तक का सफर कराती है.

काबुल तक का सफर

पूर्व में मिजोरम के चित्तागोंग से शुरू होकर यह सड़क पश्चिम में काबुल तक का सफर कराती है.

ये देश

इस सफर के दौरान बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मिलाकर चार देश बीच में पड़ते हैं.

ग्रांड ट्रक रोड

यही सड़क है जिसे ग्रांड ट्रक रोड कहा जाता है. मैनपुरी से इसकी सीमा 60 किमी है.

आठ नाम

इस सड़क को मुगल काल से अब तक कुल आठ नामों जाना जाता रहा है. जिसमें से उत्तरपथ, सड़क ए अज़म, शाह राह के अजम, बादशाही सड़क, लोंग वॉक, ग्रांड ट्रंक रोड, शेरशाह सूरी मार्ग, नेशनल हाईवे 1, 6 लेन मार्ग है.

ये राज्य

ये सड़क पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा राज्य को भी जोड़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story