यूपी को इस साल मिलेंगे पांच मिनी एक्सप्रेसवे, आगरा-झांसी, से गोरखपुर तक कई शहर होंगे कनेक्ट

Shailjakant Mishra
Jan 02, 2025

रोड कनेक्टिविटी

यूपी में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए लगातार काम चल रहा है.

आसान होगा सफर

बड़े एक्सप्रेसवे का निर्माण तो हो ही रहा है, छोटे एक्सप्रेसवे भी लंबी दूरी के सफर आसान करेंगे.

5 लिंक एक्सप्रेसवे

यूपी में 5 लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है. जो बड़े एक्सप्रेसवे को प्रमुख हिस्सों से जोड़ेंगे.

कनेक्ट होंगे चारों क्षेत्र

बलिया से लेकर वाराणसी और मेरठ से नोएडा तक, पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक चारों क्षेत्र बड़े व लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए कनेक्ट होंगे.

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. इसकी लंबाई 92 किलोमीटर है.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस की लंबाई 91 KM है. यह गोरखपुर से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ में खत्म होगा.

झांसी जालौन एक्सप्रेसवे

यह एक्ससप्रेसवे जालौन से झांसी तक बनेगा. यह 125 किलोमीटर है. यह बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा.

आगरा-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे

45 KM लंबा आगरा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है.

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे की लंबाई 63 किमी है. इसका निर्माण कानपुर तक 45 KM के क्षेत्र में ग्रीन फील्ड में हो रहा है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story