यूपी में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए लगातार काम चल रहा है.
बड़े एक्सप्रेसवे का निर्माण तो हो ही रहा है, छोटे एक्सप्रेसवे भी लंबी दूरी के सफर आसान करेंगे.
यूपी में 5 लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है. जो बड़े एक्सप्रेसवे को प्रमुख हिस्सों से जोड़ेंगे.
बलिया से लेकर वाराणसी और मेरठ से नोएडा तक, पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक चारों क्षेत्र बड़े व लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए कनेक्ट होंगे.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. इसकी लंबाई 92 किलोमीटर है.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस की लंबाई 91 KM है. यह गोरखपुर से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ में खत्म होगा.
यह एक्ससप्रेसवे जालौन से झांसी तक बनेगा. यह 125 किलोमीटर है. यह बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा.
45 KM लंबा आगरा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है.
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे की लंबाई 63 किमी है. इसका निर्माण कानपुर तक 45 KM के क्षेत्र में ग्रीन फील्ड में हो रहा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.