क्या होता है भत्ता

पुलिसवालों को ट्रेवेल एक्सपेंस के रूप मे भत्ता मिलता है.

Sep 12, 2023

भत्ता कितना मिलता है

यूपी पुलिस को पहले साइकिल भत्ता 200 मिलता था, अब मोटरसाइकिल भत्ता 500 मिलेगा.

सबसे बड़ी पुलिस बल

यूपी पुलिस न सिर्फ भारत की बल्कि विश्व की सबसे बड़ी एकल पुलिस बल है.

कितनी संख्या है

यूपी पुलिस के जवानों की संख्या लगभग 2.5 लाख है. इसके अलावा 33 सशस्त्र बटालियन, खुफिया जांच टीम से संबंधित विभाग है.

तकनीक मे भी आगे

यूपी पुलिस के पास कई आधुनिक हथियार है. देश में पहली बार एस टी एफ का गठन यूपी में ही हुआ था.

पुलिस के कितने रेंज

उत्तर प्रदेश राज्य में 8 पुलिस जोन, 18 पुलिस रेंज और 75 पुलिस जिले हैं. पूरा पुलिस विभाग इन्ही जगहों से कंट्रोल होता हैं.

कितने थाने

यूपी मे कुल 75 जिलो मे 1526 थाने है.

VIEW ALL

Read Next Story