पुलिसवालों को ट्रेवेल एक्सपेंस के रूप मे भत्ता मिलता है.
यूपी पुलिस को पहले साइकिल भत्ता 200 मिलता था, अब मोटरसाइकिल भत्ता 500 मिलेगा.
यूपी पुलिस न सिर्फ भारत की बल्कि विश्व की सबसे बड़ी एकल पुलिस बल है.
यूपी पुलिस के जवानों की संख्या लगभग 2.5 लाख है. इसके अलावा 33 सशस्त्र बटालियन, खुफिया जांच टीम से संबंधित विभाग है.
यूपी पुलिस के पास कई आधुनिक हथियार है. देश में पहली बार एस टी एफ का गठन यूपी में ही हुआ था.
उत्तर प्रदेश राज्य में 8 पुलिस जोन, 18 पुलिस रेंज और 75 पुलिस जिले हैं. पूरा पुलिस विभाग इन्ही जगहों से कंट्रोल होता हैं.
यूपी मे कुल 75 जिलो मे 1526 थाने है.