यूपी पुलिस ने बीते दिनों ऑपरेशन त्रिनेत्र (Operation Trinetra) लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन में पुलिस द्वारा प्रदेश भर के मुख्य जगहों पर कई CCTV कैमरा लगाए गए थे.
आपराधिक घटनाओं को टालने के लिए भविष्य में AI का लेंगे सहारा
ऑपरेशन त्रिनेत्र की जानकारी देते हुए डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि अब तक प्रदेश भर में लग चुके हैं 3.50 लाख सीसीटीवी कैमरा. इसकी मदद से पिछले दिनों कई मामलों का खुलासा 24 घाटों में ही हो सका.
उन्होंने कहा कि मैन पावर से ज्यादा बेहतर ढंग से सीसीटीवी काम करेंगे. CCTV कैमरा 24 घंटे नजर रख सकते लेकिन कोई सिपाही नहीं रख सकता.
डीजीपी ने जनता से भी इस मुहिम में जुडने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों के बाहर CCTV कैमरा लगवाएं.
उन्होंने बताया कि शहरों के अलावा एक्स्प्रेसवे पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे इससे अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा.
डीजीपी ने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि लोग अपने घरों के गेट की वजह सड़क की तरफ करें सीसीटीवी का मुंह.
हाल ही में बच्ची की हत्या के मामले में cctv द्वारा हुआ था खुलासा.
सार्वजनिक कैमरों को हर जिले के क्षेत्र के थानों से मॉनिटर किया जाएगा.
भविष्य में अगर लगा पाए 11 लाख कैमरे तो हर एक किलोमीटर में होंगे 6-7 cctv कैमरे