ऑपरेशन त्रिनेत्र

यूपी पुलिस ने बीते दिनों ऑपरेशन त्रिनेत्र (Operation Trinetra) लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन में पुलिस द्वारा प्रदेश भर के मुख्य जगहों पर कई CCTV कैमरा लगाए गए थे.

Zee News Desk
Aug 24, 2023

AI का भी लेंगे सहारा

आपराधिक घटनाओं को टालने के लिए भविष्य में AI का लेंगे सहारा

3.50 लाख कैमरे लगे

ऑपरेशन त्रिनेत्र की जानकारी देते हुए डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि अब तक प्रदेश भर में लग चुके हैं 3.50 लाख सीसीटीवी कैमरा. इसकी मदद से पिछले दिनों कई मामलों का खुलासा 24 घाटों में ही हो सका.

सिपाही से सीसीटीवी बेहतर

उन्होंने कहा कि मैन पावर से ज्यादा बेहतर ढंग से सीसीटीवी काम करेंगे. CCTV कैमरा 24 घंटे नजर रख सकते लेकिन कोई सिपाही नहीं रख सकता.

जनता का सहयोग

डीजीपी ने जनता से भी इस मुहिम में जुडने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों के बाहर CCTV कैमरा लगवाएं.

एक्स्प्रेसवे पर भी लगेंगे CCTV

उन्होंने बताया कि शहरों के अलावा एक्स्प्रेसवे पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे इससे अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा.

सड़कों की तरफ रखें कैमरे

डीजीपी ने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि लोग अपने घरों के गेट की वजह सड़क की तरफ करें सीसीटीवी का मुंह.

CCTV से हुआ था खुलासा

हाल ही में बच्ची की हत्या के मामले में cctv द्वारा हुआ था खुलासा.

पुलिस कैमरे को करेगी ट्रैक

सार्वजनिक कैमरों को हर जिले के क्षेत्र के थानों से मॉनिटर किया जाएगा.

हर किलोमीटर में 6-7 कैमरे

भविष्य में अगर लगा पाए 11 लाख कैमरे तो हर एक किलोमीटर में होंगे 6-7 cctv कैमरे

VIEW ALL

Read Next Story