वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.
यहां सालाना तकरीबन 30 लाख से ज्यादा घरेलु तो करीब 2 लाख विदेशी भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं.
मंदिर में औसतन हर साल 4 से 5 करोड़ का चढ़ावा आता है. इसके साथ ही मंदिर के 2 गुंबदों पर सोने की परत चढ़ी हुई है.
यूपी के मथुरा के वृंदावन में स्थित यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है.
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पास 248 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
चौंकाने वाली बात ये ही की बांके बिहारी मंदिर हर साल अपना इनकम टैक्स भी भरता है.
अयोध्या की पावन धरती पर विशाल और गौरवशाली राम मंदिर बना है.
अप्रैल 2024 तक राम मंदिर में डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं. यह आंकड़ा हर दिन के साथ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है.
दान मिलने की मात्रा में रामलला भी अब अरबपति बन चुके हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार रामलला को अब तक 55 अरब रुपयों का दान मिला है.
यहां दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. ZeeUPUK इसके सच होने की पुष्टि नहीं करता है.