कई ऐसे मंदिर हैं, जहां विशेष मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसा ही एक मंदिर कानपुर जिले में स्थित है. जहां लोग कोट कचहरी और मुकदमे में जीत की मन्नतें मांगने आते हैं.
कोतवालेश्वर मंदिर शहर के बीचों-बीच स्थित है. कहा जाता है कि यह मंदिर करीब 200 साल से ज्यादा पुराना है.
इस मंदिर में कोट-कचहरी से जुड़ी मन्नतों के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. मान्यता है कि मुकदमों और कोर्ट कचहरी से जुड़ी मान्यता पूरी होती हैं.
सावन के महीने में हर सोमवार को जो भक्त यहां आकर माथा टेकता है. मान्यता है कि उसे कोतवालेश्वर महाराज न्याय दिलाते हैं.
बताया जाता है कि कानपुर में क्रांतिकारियों ने अंग्रेज कोतवाल और उसके सिपाहियों को घेर लिया. फायरिंग में उसके सभी सिपाही मारे गए.
इसके बाद वह चौकी के पास शिव मंदिर में छिप गया, जिसे खोजबीन के बाद भी क्रांतिकारी नहीं खोज पाए.
जब सुबह अंग्रेजी फौजी आए तब वह बाहर निकला. लेकिन ब्रिटिश हुकूमत की जगह वह शिव जी का भक्त बन गया.
इसके बाद कोतवाल ने खुद अपने पैसे से मंदिर का निर्माण कराया. इससे प्रसन्न होकर स्थानीय लोगों ने मंदिर का नाम कोतवालेश्वर रख दिया.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.