यूपी का वो मंदिर, जहां कोर्ट-कचहरी के मुकदमे जीतने की मन्नतों के लिए लगता है मेला

Shailjakant Mishra
May 06, 2024

कानपुर का कोतवालेश्वर मंदिर

कई ऐसे मंदिर हैं, जहां विशेष मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसा ही एक मंदिर कानपुर जिले में स्थित है. जहां लोग कोट कचहरी और मुकदमे में जीत की मन्नतें मांगने आते हैं.

200 साल पुराना

कोतवालेश्वर मंदिर शहर के बीचों-बीच स्थित है. कहा जाता है कि यह मंदिर करीब 200 साल से ज्यादा पुराना है.

पूरी होती हैं मनोकामनाएं

इस मंदिर में कोट-कचहरी से जुड़ी मन्नतों के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. मान्यता है कि मुकदमों और कोर्ट कचहरी से जुड़ी मान्यता पूरी होती हैं.

कोतवालेश्वर महाराज दिलाते न्याय

सावन के महीने में हर सोमवार को जो भक्त यहां आकर माथा टेकता है. मान्यता है कि उसे कोतवालेश्वर महाराज न्याय दिलाते हैं.

मंदिर से जुड़ा इतिहास

बताया जाता है कि कानपुर में क्रांतिकारियों ने अंग्रेज कोतवाल और उसके सिपाहियों को घेर लिया. फायरिंग में उसके सभी सिपाही मारे गए.

नहीं खोज पाए क्रांतिकारी

इसके बाद वह चौकी के पास शिव मंदिर में छिप गया, जिसे खोजबीन के बाद भी क्रांतिकारी नहीं खोज पाए.

शिवभक्त बना अंग्रेज

जब सुबह अंग्रेजी फौजी आए तब वह बाहर निकला. लेकिन ब्रिटिश हुकूमत की जगह वह शिव जी का भक्त बन गया.

मंदिर का कराया निर्माण

इसके बाद कोतवाल ने खुद अपने पैसे से मंदिर का निर्माण कराया. इससे प्रसन्न होकर स्थानीय लोगों ने मंदिर का नाम कोतवालेश्वर रख दिया.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story