नीचे नदी ऊपर नहर, अजूबे से कम नहीं यूपी का 100 साल पुराना पुल

Shailjakant Mishra
Sep 26, 2024

कैसे बनाया गया

जानकारों की मानें तो इस पुल में सीमेंट और सरिया का प्रयोग नहीं किया गया है. इसे चूना, दाल का पानी, गुड़ के सीरे का इस्‍तेमाल कर बनाया गया है.

हर कोई हैरान

बड़े-बड़े इंजीनियर इस पुल को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं. जानकारों की मानें तो इस पुल में सीमेंट और सरिया का प्रयोग नहीं किया गया है.

कहां है

यह पुल कानपुर के मेहरबान सिंह पुरवा गांव के पास बना हुआ है.

अंग्रेजों ने बनवाया

बताया गया कि इस पुल को 1915 के करीब अंग्रेजों ने बनवाया था. यह अनोखा पुल 100 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है.

नायाब इंजीनियरिंग

नीचे नदी ऊपर नहर ऐसा नायाब इंजीनियरिंग का नमूना शायद ही आपने कहीं देखा हो.

नीचे नदी ऊपर पुल

इस पुल के नीचे से पाण्डु नदी बह रही है, तो वहीं पुल के ऊपर नहर बह रही है.

हर कोई हैरान

खास बात है कि कोई भी इस पुल को देखता है तो अचरज में पड़ जाता है कि आखिर इस तरह की डिजाइन कैसी की गई होगी.

चट्टान सा मजबूत

आज भी यह पुल चट्टान की तरह मजबूत है. यह सिर्फ पुल ही नहीं बल्कि इंजीनियरिंग का एक नायाब नमूना है.

सीमेंट-सरिया का इस्तेमाल नहीं

खास बात यह है कि इस पुल को बनाने में सीमेंट आदि का इस्‍तेमाल नहीं किया गया है. इसे दाल के पानी और गुड़ के सीरे से बनाया गया है.

अनोखा पुल

पुल बनने के कुछ समय बाद जर्जर होने लगते हैं, यूपी में एक ऐसा पुल है जो 100 साल बाद भी नया जैसे ही है.

VIEW ALL

Read Next Story