शादी के बाद बेटियां विदा होकर ससुराल जाती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसी भी जगह है जहां दूल्हा शादी के बाद ससुराल में रहता है.
पहली बार में सुनकर आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन यह एकदम सही है. ये अनोखी जगह बागपत में स्थिति है.
बागपत में अनोखी परंपरा के लिए मशहूर इस गांव में दूल्हे क घर जमाई बनकर रहना पड़ता है.
इसी के चलते इस जगह का नाम जमाईपुरा पड़ गया. नगरपालिका ने इसका नाम बदलकर प्रेमपुरी कर दिया लेकिन लोग इसे इसी नाम से बुलाते हैं.
मुस्लिम परिवार शादी के बाद लड़कों को अलग कर देते हैं, जिसके बाद उनको खुद अपना आशियाना तैयार करना होता है.
बागपत जिले में ये कॉलोनी खेकड़ा नगरपालिका मुबारकपुर-फखरपुर रोड पर पड़ती है.
जानकारी के मुताबिक शुरू में इस कॉलोनी में चार परिवार आकर बसे थे, जहां अब करीब 500 परिवार रहते हैं.
यहां मुस्लिम आबादी की कॉलोनी है, जहां लोग बाहर से आकर बसे हैं.
शादी के बाद शौहर को यहीं प्लाट दिलाया गया बल्कि रोजगार की भी व्यवस्था की गई.