ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के चौथे सबसे बड़े नेटवर्क के रूप में होती है.
आपने भी ट्रेन से एक न एक बार सफर जरूर किया होगा, इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर भी गई होगी.
रेलवे से सफर करने के दौरान या इससे जुड़ी रोचक जानकारियों के बारे में आपने भी पढ़ा और सुना होगा.
क्या आप जानते हैं यूपी में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है, जहां एक ही ट्रेन एक ही समय दो जिलों में रुकती है.
जी हां, सही पढ़ा आपने. ये रेलवे स्टेशन और कहीं नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में स्थित है.
कानपुर देहात जिले में स्थित इस अनोखे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन दो जिलों में एक समय में रुकती है.
इस स्टेशन का नाम है कंचौसी रेलवे स्टेशन. यहां पर खड़ी होने वाली ट्रेनों का आधा हिस्सा कानपुर देहात जिले और आधा हिस्सा औरैया जिले में आता है.
इस स्टेशन का कार्यालय कानपुर देहात क्षेत्र में पड़ता है जबकि इसका प्लेटफॉर्म औरेया जिले में आता है.
पहले यहां सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता था लेकिन बाद में यहां यात्रियों की मांग पर फरक्का एक्सप्रेस भी रुकने लगी.