जुड़वां भाई-बहनों को आपने भी देखा होगा. लेकिन जरा सोचिए आपको हर तरफ जुड़वां लोग दिखें तो?
उत्तर प्रदेश में एक ऐसी ही जगह है, जहां लगभग हर दूसरे घर में जुड़वां बच्चे मिल जाएंगे.
आलम यह है कि परिवार के लोग भी पहली नजर में इनको पहचानने में धोखा खा जाते हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक देश-दुनिया के वैज्ञानिक यहां की मिट्टी-पानी चेक कर चुके हैं लेकिन इस रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठा है.
जुड़वां लोगों का यह गांव यूपी के प्रयागराज जिले में स्थित है.
इस गांव का नाम है उमरी. जिसको जुड़वों का गांव भी कहा जाता है. यह बमरौली एयरपोर्ट के पास में स्थित है.
यहां रहने वाले दो जुड़वां भाइयों ने पहचान साफ करने के लिए एक ने दाढ़ी रख ली. जिससे दोनों की पहचान हो सके.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 80 साल से इस गांव में जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं.
इस गांव में अब तक 130 से ज्यादा जुड़वां बच्चे हो चुके हैं. जिनमें से कुछ जीवित हैं जबकि कुछ का देहांत हो चुका है.
यहां दी गई फोटो में कुछ का AI ने काल्पनिक चित्रण किया है. जी यूपीयूके इनके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.