यूपी के इस जिले में पहलवानों की 'फैक्ट्री', अखाड़े में कर रहे दो-दो हाथ

Shailjakant Mishra
Apr 18, 2024

शहरों की पहचान

यूपी का हर शहर किसी न किसी वजह से अलग पहचान रखता है, कोई हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है तो कोई कालीन के लिए पहचाना रखता है.

यूपी की संस्कृति, अनूठी परंपराओं, इमारतों और यहां के बारे में जानने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.

पहलवानों का गांव

क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसा भी गांव है, जिसकी पहचान पहलवानों के गांव के तौर पर होती है.

क्या आप जानते हैं, ये गांव कहां है. अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं, चलिए आइए जानते हैं.

पहलवानी पहली पसंद

इस गांव के युवाओं की पहली पसंद पहलवानी है, मां-बाप बच्चे के जन्म लेते ही उसे पहलवान बनाने का सपना देखने लगते हैं.

अमरोहा जिले में है ये गांव

ये गांव यूपी के अमरोहा जिले के गजरौला ब्लाक में स्थित है, जिसका नाम है पपसरा खादर.

कई मशहूर पहलवान

इस गांव की आबादी करीब 8 हजार है. जिसमें कई ऐसे पहलवान हैं जिनका नाम दूसरे राज्यों में भी है.

कुश्ती के दांव पेंच

गांव के युवा शौक से अखाड़े में जाकर कुश्ती के दांव पेंच सीखते हैं.

बड़े पहलवानों को कर चुके हैं चित

यहां के पहलवान आसपास के जिले ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के नामी पहलवानों को चित कर चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story