इस बार हनुमान जयंती पर महासंयोग, बजरंगबली करेंगे बेड़ा पार

Sumit Tiwari
Apr 18, 2024

हनुमान जयंती

हिंदू कलैंडर के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है.

23 अप्रैल 2024

इस साल हनुमान जयंती का त्योहार 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को मनाया जा रहा है. इस दिन लोग हनुमान जी महाराज की भक्ति में लीन रहते है.

दान

शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती के दिन दान करने का विषेश महत्व होता है. इस दिन लोग बढ़चढ़कर दान पुण्य करते है.

किन- किन चीजों का दान

आइए जानते के इस दिन हमें किन- किन चीजों का दान करना चाहिए और किन चीजों के दान से बचना चाहिए.

अन्न का करें दान

हनुमान जयंती के दिन चावल दाल गेहूं आदि का दान करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और भक्त के ऊपर कृपा बरसाते हैं.

लड्डुओं का करे दान

इस दिन आप गुड़ और बेसन से बने लड्डूओं का दान भी कर सकते है. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जयंती के दिन लड्डू दान करने से आपको पुण्य फल मिलता है.

सिंदूर का दान

हनुमान जयंती के दिन सिंदूर का दान करना भी उपयोगी होता है. इस दिन लाल चोला दान करने से भगवान राम की भी कृपा प्राप्त होती है.

हल्दी का करे दान

हनुमान जयंती के अवसर पर हल्दी का दान करने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है. हल्दी का दान करने से घर की सारी दुख दूर हो जाते हैं.

लाल वस्त्र का दान

हनुमान जी को लाल कपड़ा काफी प्रिय है. माना जाता है कि इस दिन किसी गरीब व्यक्ति या पंडित को लाल कपड़ा का दान करने से संकट कट जाते है.

महासंयोग

इस साल हनुमान जयंती के दिन चित्रा नक्षत्र और व्रज योग का भी संयोग बन रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story