यूपी का पहला ऐसा एक्‍सप्रेसवे, जहां से गुजरेगा आसपास के घरों को मिलेगी फ्री बिजली

Amitesh Pandey
Oct 11, 2024

UP First Solar Expressway

यमुना-आगरा, पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे के बाद यूपी में पहला सोलर एक्‍सप्रेसवे बन रहा है. यूपी का पहला सोलर बुंदेलखंड से निकलेगा. पहला सोलर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पूरी तरह से सूरज की रोशनी से चलेगा.

सोलर पैनल लगेंगे

सोलर एक्‍सप्रेसवे के लिए सरकार 1700 हेक्टेयर जमीन पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी कर रही है.

पहला सोलर एक्‍सप्रेसवे

दरअसल, यूपी का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पूरी तरह से सोलर पावर पर निर्भर होने वाला है. सोलर बिजली से ही स्‍ट्रीट लाइटें जलेंगी.

ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा, इसके किनारे सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

इलेक्ट्रिक वाहन

खास बात यह है कि बुंदेलखंड सोलर एक्‍सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की भी सुविधा होगी.

घरों में दौड़ेगी बिजली

साथ ही आस-पास के घरों को बिजली और यात्रियों के लिए लाइटिंग की व्यवस्था भी प्रदान करेगा.

कितने जिलों को फायदा

यह एक्सप्रेसवे 7 जिलों से गुजरेगा. यह चित्रकूट के भरतकूप के पास गोंडा गांव में NH-35 से लेकर इटावा के कुदरैल गांव के पास तक फैला है.

जमीन चिंह‍ित

इस एक्‍सप्रेसवे को सोलर पावर एक्सप्रेसवे में बदलने के लिए सरकार ने 1,700 हेक्टेयर भूमि चिंहित कर ली है.

सालाना फायदा

इससे सालाना 50 करोड़ रुपये तक का फायदा हो सकता है. अगर यह योजना सफल होती है तो इसे और एक्‍सप्रेसवे में भी लागू किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story