इस मस्जिद की 17 गुंबदों में लगा है 500 किलो सोना, जानें किसने लगाया टनों सोना

Preeti Chauhan
Oct 12, 2024

सोने की मस्जिद

क्या आप किसी ऐसी मस्जिद के बार में जानते हैं जहां पर करीब 500 से 600 किलो सोना लगा हुआ है, और वो भी एकदम खालिस सोना.

अलीगढ़

हम बात कर रहे हैं अलीगढ़ की जामा मस्जिद के बारे में. ये यूपी के तालानगरी के नाम से मशहूर अलीगढ़ जिले में.ये मस्जिद अलीगढ़ के ऊपर कोट में स्थित है.

सबसे ज्यादा सोना

ऊपर कोट में बनी इस मस्जिद में इतना सोना लगा है कि ये भारत ही नहीं एशिया में सबसे ज्यादा सोना होने के कारण मशहूर है.

5000 लोग एक साथ पढ़े सकते हैं नमाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मस्जिद में करीब 5000 लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.

चार साल में बनी

इस मस्जिद को बनाने के लिए करीब चार साल का समय लगा. इसका निर्माण कोल के गवर्नर साबित खान ने शुरू कराया था.

मुगलकालीन वास्तुकला का अनूठा संगम

जामा मस्जिद को अवधी और मुगलकालीन वास्तुकाल में बनाया गया. अलीगढ़ की ये मस्जिद अवधी और मुगलकालीन वास्तुकला का अनूठा संगम है.

मुगलकाल में निर्माण

जामा मस्जिद का निर्माण मुगलकाल में 1728 में मुहम्मद शाह के शासनकाल में हुआ था.

17 गुंबदों को ठोस सोने से बनाया गया

जामा मस्जिद के 17 गुंबदों को ठोस सोने से बनाया गया है. इस मस्जिद में लगभग 5 से 6 क्विंटल सोना लगा हुआ है

600 किलो सोना

जामा मस्जिद कमेटी सदस्य की मानें तो इस मस्जिद में करीब 600 किलो शुद्ध सोने का इसतेमाल किया गया है.

गदर में शहीद हुए 72 उलेमाओं की कब्रें

इस जामा मस्जिद में अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के गदर में शहीद हुए 72 उलेमाओं की कब्रें हैं. इसे गंज-ए-शहीदान यानी शहीदों की बस्ती कहते हैं.

मस्जिद की सीढ़ियों तक पानी पहुंचेगा

यह अलीगढ़ की एक ऐसी इकलौती मस्जिद है जब पूरा अलीगढ़ डूब जाएगा तब कहीं जाकर इस मस्जिद की सीढ़ियों तक पानी पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यहां पर कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story