आपके अक्सर डॉक्टर्स के प्रिस्क्रिप्शन, एंबुलेंस, फार्मास्युटिकल कंपनियों, कर्मचारियों की वर्दी से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लोगो में भी छड़ी पर लिपटे सांप वाला सिंबल देखा होगा.
आपने ऐसे दो तरह के सिंबल देखें होंगे. एक में छड़ी पर आपस में जुड़े हुए दो सांप वाला है, जिसके सबसे ऊपर पंख हैं.
दूसरे में एक ही सांप डंडे के चारों ओर लिपटा हुआ होता है. छड़ी और सांप वाले दोनों सिंबल प्राचीन ग्रीक पौराणिक कथाओं में भी मिलते हैं.
पहला-छड़ी के चारों ओर लिपटे हुए एक सांप वाला सिंबल चिकित्सा और उपचार के प्राचीन युनानी देवता एस्क्लेपियस से लिया गया है. इसे एस्कुलेपियन रॉड कहा जाता है.
ट्रीटमेंट और मेडिकल में प्राचीन यूनानियों ने अपने स्किल के लिए एस्क्लेपियस को सम्मान देने के लिए इसका इस्तेमाल किया है. माना जाता है कि एस्क्लेपियस को सांपों की गहरी समझ थी.
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, एस्क्लेपियस ने अपनी कुछ उपचार शक्तियां सांपों से सीखी थीं. प्राचीन यूनानियों का मानना था कि सांप इलाज शक्तियों वाले पवित्र जीव थे.
प्राचीन यूनानियों का मानना था कि सांपों के जहर में इलाज की शक्तियां थीं. जबकि उनकी त्वचा को त्यागने की क्षमता पुनर्जन्म और नवीनकरण के कार्य की तरह लगती थी.
दूसरा-छड़ी पर आपस में लिपटे दो सांप और ऊपर पंख को कैड्यूसियस कहा जाता है. बीच वाली छड़ी को हर्मीस कहते हैं. कहा जाता है कि हर्मीस, देवताओं और मनुष्य के बीच दूत थे. पंख हर्मीस की स्वर्ग और पृथ्वी के बीच उड़ान भरने की क्षमता को दर्शाते हैं.
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, हर्मीस ने दो सांपों के बीच लड़ाई को रोकने के लिए अपनी छड़ी फेंकी तो दोनों सांप उस पर लिपट गए और लड़ाई रुक गई. ऐसे में इसे शांतिपूर्वक मान लिया गया और ये एक प्रतीक बन गया.
अमेरिकी सेना ने अपने मेडिकल कोर के लिए ऐसे ही सिंबल को अपनाया. बाद में कई चिकित्सा संगठनों ने भी इसे अपना लिया.