उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों और फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
एक्ट्रेस हर दिन अपने कपड़ों को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट से लोगों को चौंका देती हैं.
उर्फी के अतरंगी फैशन सेंस कुछ लोगों को पसंद आता है जबकि कुछ लोग उनकी खिंचाई भी करते हैं.
उर्फी जावेद ने शुक्रवार (31 मार्च) को कुछ ऐसा कहा जिससे हर कोई हैरान है.
एक्ट्रेस ने बोल्ड आउटफिट पहनने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.
उन्होंने अपने फॉलोअर्स से वादा किया कि वे अब एक 'बदली हुई' उर्फी देखेंगे.
उर्फी ने ट्वीट में लिखा था, "मैं जो पहनती हूं, उससे सबकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं."
"अब से आप लोग एक बदली हुई ऊर्फी देखेंगे. बदले हुए कपड़े. माफी."
उर्फी के इस माफीनामे पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
कुछ यूजर्स का कहना था कि उर्फी 1 अप्रैल को लोगों को मूर्ख बना रही हैं.
सच भी यही है. उर्फी ने आज एक ट्वीट कर लिखा, "अप्रैल फूल, मैं जानती हूं यह बचकाना था"