जन्माष्टमी पर करें यूपी के इन 6 कृष्ण मंदिरों के दर्शन, जाने का जरूर बनाएं प्लान

Rahul Mishra
Aug 18, 2024

जन्माष्टमी

जन्माष्टमी एक ऐसा त्योहार है जिसका लोग बेसबरी से इंतजार करते है क्योंकि इस दिन भगवन कृष्ण का जन्म हुआ था. इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त को है.

लॉग्ग वीकेंड

इस बार सोमवार को जन्माष्टमी होने की वजह से आप लोगों को तीन दिन का लॉग्ग वीकेंड मिल रहा है. आप घूमने का प्लान बना सकते है.

कृष्ण भक्त

अगर आप भी कृष्ण भक्त है तो आप भी उन जगहों पर जा सकते है जो भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी है.

वृंदावन

आप लोग वृंदावन मंदिर जा सकते है. जो कृष्ण और राधा को समर्पित एक सुंदर मंदिर है. आप वृंदावन बाग भी जा सकते है जहां नंद लाल ने गोपियों के साथ रास रचाया था.

मथुरा जन्मभूमि मंदिर

भगवान का जन्म मथुरा में हुआ था. उस जगह आज के समय में एक तरफ मंदिर है तो दूसरी तरफ मस्जिद. महमूद गजनवी ने मथुरा के इस मंदिर को तुड़वा दिया था.

गोकुल मंदिर

लड्डू गोपाल का बचपन गोकुल, वृंदावन, नंदगाव, बरसाना में बीता था. गोकुल से 2 किमी दूर महावन है जहां ये मंदिर है. लोगों का कहना है कि यह पुराना गोकुल है.

राधा-कृष्ण मंदिर

मथुरा के पास बरसाना है. बरसाना के बीचोबीच एक पहाड़ी है उसी के ऊपर राधा रानी मंदिर है. दरअसल, राधा रानी बरसाने की रहने वाली थी.

द्वारकाधीश मंदिर

मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर को ग्वालियर के खंचाची सेठ गोकुल दास पारीख ने बनवाया था. यहां कृष्ण की प्रतिमा द्वारका के राजा के रूप में है.

प्रेम मंदिर

मथुरा का प्रेम मंदिर श्रद्धालुओं में काफी प्रसिद्ध है. 53 एकड़ में फैला ये मंदिर राधा-कृष्ण और सीता-राम को समर्पित है. इस मंदिर की नींव कृपालु महराज द्वारा रखी गई है.

राधा कुंड

यह कुंड मथुरा से करीब 28 किमी दूर है. श्रद्धालुओं के मुताबिक राधा ने अपने कंगन से कुंड खोदकर स्नान किया था.

VIEW ALL

Read Next Story