धनौल्टी का फेमस इको पार्क समुद्र तल से 7800 मीटर की ऊंचाई पर है. यहां ओक और देवदार के पेड़ पाए जाते हैं.

Zee Media Bureau
Apr 23, 2023

51 शक्तिपीठों में से एक मां काली का सुरकंडा देवी मंदिर धनौल्टी के पास ही है. भारी संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते हैं.

यह मंदिर जंगल से घिरा हुआ है, जिससे यहां का नजारा देखते ही बनता है. इस मंदिर का उल्लेख स्कंदपुराण में भी किया गया है.

एडवेंचर प्रेमियों के लिए यहां एडवेंचर पार्क है, जहां आप जिप लाइन, स्काई वॉक, स्काई ब्रिज, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं.

अगर आपकी इतिहास में रुचि है तो आप धनौल्टी के पास देवगढ़ किला घूम सकते हैं. यहां आपको अद्भुत वास्तुकल देखने को मिलेगी.

धनौल्टी का कोडिया वन प्रकृति प्रेमियों में खासा लोकप्रिय है. दूर-दूर से लोग यहां का खूबसूरत वातावरण देखने आते हैं.

भगवान विष्णु का ऐतिहासिक दशावतार मंदिर धनौल्टी में ही है. इसका निर्माण गुप्तवंश के राजाओं ने कराया था.

धनौल्टी में आप पहाडों की खूबसूरत वादियों के बीच नदी किनारे कैंपिंग का लुत्फ भी ले सकते हैं. यहां आपको टेंट आसानी से मिल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story