उत्तराखंड की ये जगह है मिनी कश्मीर, डल लेक जैसी खूबसूरत झील

मुनस्यारी

मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरा जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्‍टेशन है, जिसकी प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है.

मिनी कश्‍मीर

ऊंचे पहाड़ और चोटियों के सुंदर नजारों की वजह से इसे मिनी कश्‍मीर कहा जाता है.

महेश्वरी कुंड

वैसे तो मुनस्यारी में घूमने के लिए कई जगह हैं, लेकिन सबसे खास है महेश्वरी कुंड. इस कुंड को लेकर कई मान्यताएं हैं.

खूबसूरत नजारा

मुनस्यारी से 3.5 किमी पैदल चलेंगे, तो महेश्वरी कुंड मिलेगा. यहां से आप पंचाचूली की खूबसूरत चोटियों के नजारे देख सकते हैं.

यक्ष को प्यार

इस जगह के साथ एक बहुत अच्‍छी किंवदंती जुड़ी है. यहां एक यक्ष रहते थे, जिन्‍हें गांव के सरपंच की लड़की से प्‍यार था.

ग्रामीणों का विरोध

यक्ष और सरपंच की लड़की के प्यार की बात जब गांव वालों को पता चली, तो उन्‍होंने विरोध किया.

सूखे का श्राप

गांव वालों से क्रोधित होकर उन्होंने इस गांव को सदा सूखा रहने का श्राप दे दिया.

सूखे का अंत

कई वर्षों तक गांव सूखा रहा, फिर गांव वालों के माफी मांगने के बाद यहां सूखे का अंत हुआ.

खूबसूरत झील

आज आपको यहां डल लेक की तरह खूबसूरत झील देखने को मिलेगी.

पांडवों का अज्ञातवास

स्थानीय मान्यता ये भी है कि पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान कुछ समय यहां बिताया था.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक कथाओं पर आधारित है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story