2015 में पास की यूपीएससी परीक्षा

रचिता जुयाल ने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. उन्हें आईपीएस के लिए चुना गया.

Zee News Desk
Aug 12, 2023

यशस्वी से मुलाकात

कोरोना काल के समय वे अपना काम मेहनत और लगन से करती रहीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई.

कौन हैं यशस्वी जुयाल

यशस्वी जुयाल सोशल वर्कर और टीवी सीरियल होस्ट राघव जुयाल के भाई हैं. रचिता और यशस्वी ने बाद में शादी कर ली.

पहले प्रयास में पास की परीक्षा

आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपाएस अधिकारी बनीं.

ऑल इंडिया 215वीं रैंक

यूपीएससी परीक्षा में रचिता जुयाल ने ऑल इंडिया 215वीं रैंक हासिल की थी.

देहारदून की रहने वालीं

देहरादून की रहने वाली रचिता जुयाल ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई कारमैन स्कूल से की थी.

दादा-नाना थे पुलिस अधिकारी

रचिता जुयाल के नाना बीपी ढौंडियाल और दादा ईश्वरी दत्त जुयाल भी पुलिस अधिकारी थे.

पिता थे इंस्पेक्टर

रचिता के पिता बीपीडी जुयाल सीबीसीआईडी में इंस्पेक्टर थे. पिता को देखकर उनका मन आईपाएस अधिकारी बनने का हुआ.

इन जिलों में रहीं तैनात

आईपीएस रचिता जुयाल नैनाताल और बागेश्वर जिले के एसपी की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.

गवर्नर की एडीसी

इसके बाद आईपीएस रचिता जुयाल को उत्तराखंड गवर्नर का एडीसी बनाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story