रचिता जुयाल ने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. उन्हें आईपीएस के लिए चुना गया.
कोरोना काल के समय वे अपना काम मेहनत और लगन से करती रहीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई.
यशस्वी जुयाल सोशल वर्कर और टीवी सीरियल होस्ट राघव जुयाल के भाई हैं. रचिता और यशस्वी ने बाद में शादी कर ली.
आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपाएस अधिकारी बनीं.
यूपीएससी परीक्षा में रचिता जुयाल ने ऑल इंडिया 215वीं रैंक हासिल की थी.
देहरादून की रहने वाली रचिता जुयाल ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई कारमैन स्कूल से की थी.
रचिता जुयाल के नाना बीपी ढौंडियाल और दादा ईश्वरी दत्त जुयाल भी पुलिस अधिकारी थे.
रचिता के पिता बीपीडी जुयाल सीबीसीआईडी में इंस्पेक्टर थे. पिता को देखकर उनका मन आईपाएस अधिकारी बनने का हुआ.
आईपीएस रचिता जुयाल नैनाताल और बागेश्वर जिले के एसपी की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.
इसके बाद आईपीएस रचिता जुयाल को उत्तराखंड गवर्नर का एडीसी बनाया गया था.