कुमाऊं हिमालय के बीच बसे चौकोरी बर्फ से ढकी चोटियों और चाय के बागानों के खूबसूरत सीन आपको दिखाता है. अगर आप चाय के शौकीन है तो चौकोरी में आप चाय का आनंद ले सकते है. यहां की नेचर ब्यूटी भी गजब की है.
उत्तराखंड का मशहूर शहर लैंसडाउन में वेकेशन ट्रिप काफी अच्छा प्लान हो सकता है. यह शहर भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर है और यहां पर प्रकृति की सैर का आनंद ले सकते है.
ये जगह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है तो एकांत और शांति में रहन पंसद करते है. उत्तराखंड का ये छोटा सा शहर लगभग 1600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है.
औली को उत्तराखंड के बेहद ही खास रत्नों में से एक माना जाता है. यह बर्फ से ढकी आसमान छूती चोटियों से घिरा हुआ है.अगर औली का ट्रिप प्लान करना है तो सबसे अच्छा मौसम गर्मियों का है.
उत्तराखंड के मिनी स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर चोपता उत्तराखंड का एक मशहूर हिल स्टेशन है जिसे कोई मिस नहीं कर सकता
नैनीताल की तरह भीमताल शहर भी प्रकृतिक झीलों के किनारे बसा हुआ है. समुद्र तल से लगभग 4500 फीट ऊपर स्थित यह शहर पूरे साल देशभर के पर्यटकों को आकृषित करता है.
यह हिल स्टेशन एक आदर्श स्थानों मे माना जाता है. इस हिल स्टेशन पर आप प्रसिद्ध स्थानों की खोज और लोकप्रिय भोजन का आनंद ले सकते है.