देहाती परिवेश से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेमस हुई औरैया के अरियारी गांव की लड़की बिगबॉस OTT 3 सीरीज में नजर आएगी. शिवानी कुमारी अब अपनी काबिलियत के बल पर पूरे देश में नाम कमा रही हैं.
धीरे धीरे जब शिवानी फेमस हुईं तो गांव में मिलने वालों की लाइन लगने लगी. यूट्यूब और इंस्टाग्राम ने शिवानी की किस्मत बदल दी है.
अपनी वीडियो से कमाए पैसों से शिवानी ने अपना घर तक बनवाया. साथ ही एक कार भी खरीद ली.
शिवानी से पहले औरैया की सीमा परिहार भी बिग बॉस में प्रतिभाग कर चुकी हैं.
शौक लगा तो घर में मोबाइल लेने की जिद करने लगीं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी.
घर में मां रूठ गईं, लेकिन किसी तरह परिजनों ने बकरी बेचकर मोबाइल दिलाया. शिवानी वीडियो बनाने लगीं, लेकिन व्यूज नहीं आ रहे थे.
अचानक एक वीडियो में शिवानी ने देहाती स्टाइल में फ्रेंड की जगह फ्रेंडा बोलकर वीडियो बनाया तो वह वीडियो एक मिलियन पार कर गया.
इसके बाद टिक टॉक में शिवानी फेमस हो गईं. टिक टॉक बंद हुआ तो शिवानी ने यूट्यूब पर चैनल बना लिया.
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी अकाउंट बनाया. इसके बाद वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू कर दिया.
शिवानी अपने वीडियो में गांव और उसका साधारण कल्चर एक्सप्लोर करती हैं.
शिवानी के यूट्यूब पर 2.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.