अगर आपने घूमने का प्लान बनाया है लेकिन पैसे के चलते इसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो मायूस होने की जरूरत नहीं है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड में कुछ ऐसे भी आश्रम हैं, जहां आपको फ्री में खाना ही नहीं मिलेगा बल्कि रहने का भी जुगाड़ हो जाएगा.
ऋषिकेश घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, यहां भारत हेरिटेज सर्विसेज में रहना और खाना दोनों फ्री है, लेकिन इसके लिए कुछ वॉलिंटियर का काम करना पड़ सकता है.
ऋषिकेश में ऐसी ही एक और जगह परमार्थ निकेतन है. जहां आप फ्री में स्टे और खाना खा सकते हैं. यहां आपको कुछ समाज सेवा करनी पड़ सकती है.
ऋषिकेश में एक ऐसी ही और जगह गीता भवन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां रहने के लिए करीब 1 हजार कमरे बने हैं, जहां रहने का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.
चमोली की हसीन वादियों का दीदार करने पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है. यहां के गोविंद घाट गुरुद्वारा में ठहर सकते हैं. यहां फ्री में भोजन मिलता है.
यह आश्रम हरिद्वार में स्थित है. जहां आप फ्री में भोजन करने के साथ ही ठहर सकते हैं. हालांकि कहा जाता है कि इसके लिए इच्छानुसार दान या स्वंयसेवक के रूप में हाथ बंटाना होता है.
यहां दी गई सभी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.