स्वीट्जरलैंड से कम नहीं है उत्तराखंड के पर्यटन स्थल

हरिद्वार- ऋषिकेश

यहां ना केवल गंगा का सुंदर नजारा दिखाई देता है बल्कि यहां कई भव्य मंदिर भी हैं. इसके अलावा यहां Adventurous Games (साहसिक खेल) भी खिलाये जाते हैं

केदारनाथ- बद्रीनाथ

बाबा केदार और बद्री केदारनाथ मंदिर चोराबाड़ी ग्लेशियर और बर्फीली चोटीयों से घिरा हुआ हैं, इसलिये यहां स्वीट्जरलैंड जैसे अनुभव मिलता है

देहरादून

उत्तराखंड का यह शहर दिल्ली के सबसे निकट का हिल स्टेशन कहा जा सकता है. शाम को यहां के मॉलरोड पर बहुत ही सुंदर नजारा दिखाई देता है

मसूरी

अपनी खूबसूरती से यह शहर दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है. गर्मियों में यहां आएं तो केम्पटी वाटरफाल जाना ना भूलें

नैनीताल

जैसा कि नाम से ही मालूम होता है, इसे ताल और झीलों का शहर कहा जाता है. नैनी झील और एडवेंचर एक्टिविटिज के लिए मसूरी बहुत मशहूर है

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

हिमालय की तलहटी पर स्थित यह एक सुंदर राष्ट्रीय पार्क है यहां रॉयल बंगाल टाइगर, हाथी और सैकड़ों वन्य जीवों और पक्षियों की प्रजाति पाई जाती हैं

उत्तरकाशी

उत्तराखंड का उत्तरकाशी शहर हिंदुओ का पवित्र स्थान है. इस शहर में दिव्य विरासत पारकटिक सुंदरता सुंदर वातावरण हैं. इस शहर को गंगोत्री और यमुनोत्री जाने का मुख्य द्वार माना गया हैं. यहां आकर आप सुंदर पहाड़ों और सुंदर वादियों के बीच ट्रैकिंग कर सकते हैं

रानीखेत

भीड़भाड़ से दूर पहाड़ों में बसा रानीखेत सेब के बाग और खुमानी के लिए प्रसिद्ध है, यहां सीढ़ीदार खेत और पहाड़ियां आपका मन मोह लेंगी

औली

औली विंटर स्पोर्ट्स के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां की झीलें और पर्वतमाला भी आपको अच्छा अनुभव दे सकते हैं.

DISCLAIMER

दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. ZEE UPUK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story