रात की नींद है गायब और तेजी से बाल झड़ रहे हैं? जानें शरीर में कौन सी कमी

Padma Shree Shubham
Sep 24, 2024

99% कैल्शियम

शरीर का 99% कैल्शियम हड्डी व दांत में होता है लेकिन शरीर में कैल्शियम की कमी जब होने लगती है तो इसके कई संकेत मिलते हैं.

न्यूट्रिएंट की कमी

जरूरी है कि न्यूट्रिएंट की कमी को दूर किया जाए. 1000 mcg कैल्शियम का सेवन 19 से 70 साल के वयस्क को और 1200 mcg महिलाओं को हरदिन करना चाहिए.

कैल्शियम

आइए समझते हैं शरीर लो कैल्शियम के क्या क्या संकेत मिलते हैं.

मांसपेशियों में खिंचाव

हाथ, पैर, घुटने, जांघों में दर्द होना वो भी हमेशा ये भी कैल्शियम की कमी का संकेत देता है. वॉक करना, दौड़ लगाने के बाद भी काफी दर्द होना.

सुन्न पड़ना

हाथ पैर की उंगलियों में भी सुन्नपन होना, झनझनाहट होना, यह कैल्शियम की कमी के संकेत देता है.

गंभीर संकेत

कैल्शियम की अगर बहुत कमी है तो गंभीर समस्या जैसे कि ओस्टियोपिनिया और ओस्टियोपोरोसिस जैसी दिक्कत पैदा हो सकती हैं.

प्री मेंस्ट्रुअल संकेत

मूड स्विंग, क्रेविंग के साथ ही पीरियड्स के पहले और बाद में तेज पेट दर्द होना, बदन दर्द, थकान होना और ऐसे ही पीएमएस के संकेत कैल्शियम की कमी को बताते हैं.

इनसोम्निया

कैल्शियम की कमी से स्लीप पैटर्न प्रभावित होता है, इनसोम्निया की समस्या होने का डर होता है.

फ्रैक्चर

कैल्शियम की कमी से हड्डियां कमजोर होने लगची हैं और हल्की चोट में भी बोन फ्रैक्चर का डर बना रहता है.

डिस्क्लेमर

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story