सपने में कुत्ते को देखना, कौन सी अनहोनी का संकेत, जानें स्वप्न शास्त्र

Rahul Mishra
Sep 24, 2024

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सोते हुए दिखाई देने वाला हर सपना कोई न कोई भविष्य के लिए संकेत देता है.

सावधान

देखे गए सपने कुछ शुभ तो कुछ अशुभ होते हैं. इसके साथ ही वह हमारे भविष्य के लिए सावधान करते हैं.

कुत्ते को रोते हुए देखना

सपने में कुत्ते का सोते हुए दिखना अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि कोई बुरा समाचार मिलने वाला है.

कुत्ते द्वारा कहीं ले जाना

सपने में कुत्ते द्वारा आपको कहीं ले जाना का अर्थ है कि व्यक्ति को अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करने की जरूरत है.

काटता हुआ दिखे

सपने में कुत्ते का काटता हुए दिखना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

मस्ती करता हुआ

सपने में कुत्ते का मस्ती करता हुआ दिखना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने वाली है.

काला कुत्ता दिखना

सपने में काले कुत्ते का दिखना भी शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि शनिदेव और काल भैरव की कृपा आपके ऊपर रहेगी.

घायल कुत्ता दिखना

सपने में घायल कुत्ते का दिखना चिंता का विषय है. इसका मतलब है कि आप जीवन में अपने स्वास्थ्य या किसी करीबी रिश्ते को लेकर चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story