यहां बसा है भारत का पहला गांव, स्विट्जरलैंड जितना खूबसूरत और महाभारत काल जितना पुराना

Rahul Mishra
Aug 20, 2024

उत्तराखंड़

आप लोग उत्तराखंड़ की बहुत सी खूबसूरत जगहों पर घूमने गए होंगे लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि भारत के सबसे पहले गांव के बारे में बताएंगे.

चमोली

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में स्थित भारत के पहले गांव का नाम माणा है जिसका इतिहास कई हजार सालों पुराना है.

भारत-चीन सीमा

यह माणा गांव भारत-चीन सीमा से 24 किमी दूर है. समुद्र तल से 3,219 मीटर की ऊंचाई पर सरस्वती नदी के किनारे बसा है

नदियों का संगम

यहां देखने के लिए बहुत कुछ है जैसे सरस्वती और अलकनंदा नदियों का भी संगम, प्राचीन मंदिर, गुफाएं और भी ना जाने क्या-क्या.

भारत का आखरी गांव

इस गांव को पहले भारत का आखरी गांव बोला जाता था पर 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसका नाम बदल कर भारत का पहला गांव माणा रखा.

बद्रीनाथ

ये बद्रीनाथ से तीन किमी की दूरी पर है पहले यहां की सड़कें कच्ची थी. अब यहां पक्की सड़कें बन चुकी है.

मणिभद्र आश्रम

कुछ लोगों का कहना है कि माणा गांव का नाम 'मणिभद्र आश्रम' से लिया गया है. ग्रामिणों का माना है कि मणिभद्र यक्ष देवता गांव के रक्षक है.

भीम पुल

यह भी कहा जाता है कि पांडव स्वर्ग की यात्रा के दौरान इसी गांव से गुज़रे थे. यह भीम पुल भी है जिसे भीम ने बनाया था.

वेद व्यास गुफ़ा

माणा गांव में व्यास पोथी नाम का एक स्थान है, जहां महाभारत के रचनाकार महर्षि वेद व्यास की गुफ़ा है.

गणेश गुफ़ा

इसके पास ही गणेश गुफ़ा है, जहां मान्यता है कि व्यासजी ने महाभारत को मौखिक रूप दिया था और गणेशजी ने उसे लिखा था.

150 परिवार रहते हैं

इस गांव में भोटिया लोगों के करीब 150 परिवार रहते हैं. कहा जाता है कि यहां जाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं

VIEW ALL

Read Next Story