बनारस के इस घाट पर स्नान से मिलता है मोक्ष, कभी ठंडी नहीं होती चिता की आग

Oct 16, 2023

गलियां का उल्लेख

बनारस जिसे घाटों का शहर कहा जाता है. आज भी गलियां का उल्लेख कई साहित्यकारों ने अपनी साहित्य में किया है.

300 से ज्यादा घाट

बनारस में 300 से ज्यादा घाट है.

पौराणिक मान्यता

बनारस का एक घाट जिसकी अपनी पौराणिक मान्यता है.

वेदों पुराणों में मिलता

मणिकर्णिका घाट के प्राचीनता और उसके पौराणिक महत्व का उल्लेख हमारे वेदों पुराणों में भी मिलता है.

चिताओं की आग ठंडी नहीं होती

ऐसी मान्यता है कि मणिकर्णिका घाट पर कभी भी चिताओं की आग ठंडी नहीं होती है.

मृत्यु के काल च्रक से मुक्ति

यहा स्नान करने मात्र से ही व्यक्ति को मृत्यु के काल च्रक से मुक्ति मिल जाती है.

300 से ज्यादा लाश

मणिकर्णिका घाट पर रोजाना करीब 300 से ज्यादा लाशे जलती है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story