यूपी के चार शहरों से गुजरेगी नई वंदेभारत, 160 की हाई स्पीड से भरेगी रफ्तार

Amitesh Pandey
Aug 11, 2024

Vande Bharat Sleeper Train

वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है. देश की पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. वंदे भारत चेयरकार की तुलना में स्‍पीलर वंदे भारत ट्रेन कम स्‍पीड़ से दौड़ेगी. पहली स्‍पीपर वंदे भारत ट्रेन बेरली से मुंबई 8 घंटे में पहुंचेगी.

स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन

दरअसल, पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन यूपी के बरेली से मुंबई के लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाएगी.

रूट तैयार

इंडियन रेलवे ने बरेली से मुंबई तक नई स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन के लिए पूरा रूट भी तैयार कर लिया है.

कितने कोच होंगे

पहली स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. इसमें थर्ड एसी के 11 डिब्‍बे और सेकेंड एसी के चार व फर्स्‍ट एसी का एक कोच होगा.

स्‍लीपर की स्‍पीड

स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन की स्‍पीड अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

चेयरकार की स्‍पीड

वहीं, चेयरकार वंदे भारत ट्रेन की स्‍पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे होती है.

ये होगा रूट

बरेली से शुरू होकर यह ट्रेन चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, जलगांव और मनमाड होते हुए मुंबई पहुंचेगी.

कितने यात्री सफर कर सकेंगे

स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन में कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे. यात्रियों को आरामदायक सफर के लिए ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ये सुविधाएं

इनमें सेंसर आधारित लाइटिंग, ऊर्जा-कुशल ओवरहेड लाइटिंग और बेहतर सीढ़ियां शामिल हैं.

कब से ट्रयल

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल 15 अगस्त 2024 से शुरू हो सकता है.

दस घंटे का सफर

स्लीपर वंदे भारत के चलने से आगरा से मुंबई की दूरी मात्र दस घंटे में तय की जा सकेगी.

कितनी दूरी

अभी आगरा से मुंबई 1349 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से 16.28 घंटे में तय की जाती है.

अभी कितना समय

वहीं, बरेली से मुंबई की दूरी 1481 किलोमीटर है. सामान्य ट्रेन यह दूरी 27 घंटे में तय करती है.

कितना समय लगेगा

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से मात्र 11 घंटे में तय की जा सकेगी.

VIEW ALL

Read Next Story