पित्त को शांत करे

वंशलोचन की तासीर ठंडी होती है. इसलिए जिन लोगों के हाथ पैर में जलन होती है, उनके लिए यह काफी फायदेमंद होता है. ये पित्त को शांत करता है.

Zee Media Bureau
Oct 06, 2023

मिट्टी खाने की आदत छुड़ाए

कुछ बच्चों को मिट्टी खाने की आदत होती है. इस आदत से निजात दिलाने में वंशलोचन काफी फायदेमंद होता है. वंशलोचन को पीस लें और शहद में मिलाकर इसकी गोलियां बनाकर बच्चों को दें.

बंशलोचन क्या होता है

बंशलोचन को तबाशीर के नाम से भी जाना जाता है. यह देखने में सफेद रंग का क्रिस्टल जैसा होता है. बंशलोचन बांस के तनों (गांठो) को काटकर निकाला जाता है.

बंशलोचन के कई नाम

बंशलोचन में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है. बंशलोचन को कई नामों से जाना जाता है, इसे तबासीर, बांस काबर, वंशकपूर, बांस कपूर भी कहा जाता है. इंग्लिश में इसे Bamboo Silica कहा जाता है.

बंशलोचन में पाए जाने वाले तत्व

बंशलोचन में कैल्शियम के साथ सोडियम, जिंक, कॉपर, पोटाशियम, फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं.

हड्डियों के लिए बंशलोचन

कैल्शियम की भरपूर मात्रा बंशलोचन में होती है, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं. इसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी खा सकते हैं.

गठिया में पायदेमंद

बढ़ती उम्र के साथ होने वाले जोड़ों के दर्द, गठिया और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी समस्याओं में भी बंसलोचन फायदा करता है.

स्वाद रहित

बंशलोचन में कोई भी स्वाद नहीं होता है, इसे आप दूध में मिलाकर भी पी सकते हैं.

बुखार में भी राहत दे

हड्डियों की मजबूती के अलावा बंशलोचन खाने से मौसम के बदलने के वजह से या किसी संक्रमण के कारण हुए बुखार से भी राहत मिलती है. बंशलोचन तथा गिलोय को शहद में मिलाकर चटाने से बुखार खत्म होता है।

VIEW ALL

Read Next Story