वाराणसी की लौंगलता मिठाई

Padma Shree Shubham
Jun 27, 2024

स्वाद लाजवाब

वाराणसी की लौंगलता मिठाई जिसका स्वाद लाजवाब होता है और जो एक पारंपरिक मिठाई है.

मैदा, खोवा, लौंग, इलाइची

लौंगलता बहुत कम समय में बनता है. इसके लिए मैदा, खोवा, लौंग, इलाइची और ड्राई फ्रूट्स का प्रयोग होता है.

फ्राई किया जाता है

इसके अलावा ड्राईफ्रूट को फ्राई किया जाता है और मिला लिया जाता है.

लौंग, इलाइची

लौंगलता बनाने के लिए सबसे पहले खोवा, लौंग, इलाइची मिला लिया जाता है.

कड़ाई में फ्राई

फिर मैदा की रोटी में इसे रखकर मोड़ दिया जाचा है. कड़ाई में फ्राई करके चीनी की चाशनी में डुबोते हैं.

लौंग लतिका’

कुछ लोग इसे ‘लौंग लतिका’ भी कहा जाता है.

चौक चौराहे पर

इस देसी मिठाई बनारस के हर चौक चौराहे पर पाया जाता है.

लौंगलता मिठाई

बनारस की हर दुकान पर लौंगलता मिठाई को करीने से सजाकर रखा जाता है.

लौंगलता मिठाई

काशी आने वाले लोग एक बार लौंगलता मिठाई का स्वाद जरूर चखते हैं.

वाराणसी (Varanasi) में एक बार पीएम मोदी ने कहा कहा था कि "जब भी लोग बनारस घूमने आते हैं यहां जलेबी के साथ लौंगलता का स्वाद भी चखते हैं."

VIEW ALL

Read Next Story