वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में बार-बार आर्थिक समस्याएं आ रही हैं, तो यह वास्तु दोष का लक्षण हो सकता है.
इसके अलावा परिवार में बार-बार किसी का बीमारी पड़ना भी वास्तु दोष का लक्षण होता है.
घर में वास्तु दोष होने पर नए काम में रुकावट आने लगती है. साथ ही परिवार में तनाव का माहौल बना रहता है.
वास्तु दोष होने पर व्यक्ति को केवल व्यक्तिगत जीवन में ही नहीं बल्कि कार्यक्षेत्र में भी असफलताएं मिलती हैं.
घर से वास्तु दोष दूर करने के लिए वास्तु पूजा या यज्ञ करना चाहिए. इसके अलावा भी वास्तु दोष दूर के उपाय हैं.
घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और काले घोड़े की नाल लगाएं. इससे परिवार की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.
घर में पोछा लगाते समय उसके पानी में नमक डाल लें. इससे परिवार में चल रही समस्याएं कम होने लगती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए रसोईघर के अग्निकोण में लाल बल्ब लगाकर रखें। इससे दोष दूर होता है और घर में सुख समृद्धि आती हैं.
माना जाता है कि घर के उत्तर-पूर्व कोने में कलश रखने से कार्य में आ रही बाधाएं दूर होने लगती है.
घर में आप मनी प्लांट का पौधा जरूर लगाएं, इससे नौकरी या व्यवसाय में बहुत सफलता मिलती है.
यह लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए Zee UPUK किसी भी तरह उत्तरदायी नहीं है.