घर में इस विधि से रखें शंख, दूर होंगे वास्तु दोष, होगी धन वर्षा

Pradeep Kumar Raghav
May 29, 2024

शंख को लेकर मान्यता

भगवान विष्ण के प्रिय वाद्य यंत्र शंख को लेकर हिंदूं धर्म में कई मान्यताएं हैं. कहते हैं इसकी आवाज से कई प्रकार के दोष दूर होते हैं.

शंख बजाने से क्या होता है

मान्यता है कि पूजा के समय शंख को बजाने से घर और आसपास का वातावण शुद्ध होता है.

शंख के विभिन्न प्रकार

हिंदू धर्म में अलग-अलग प्रकार के शंखों को अलग-अलग महत्व दिया जाता है. इन सभी में दक्षिणावर्ती शंख को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है.

दक्षिणावर्ती शंख

एक तरफ जहां सभी शंखों का पेट बाईं ओर खुलता है वहीं इस शंख का पेट दाईं ओर खुलता है. यह शंख दिव्‍य माना गया है.

शंख में मां लक्ष्मी का वास

विष्णु पुराण के अनुसार शंख में देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है. मान्यता है दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

शंख और वास्तुशास्त्र

कहा जाता है कि जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख होता है वहां मां लक्ष्मी का भी वास होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिणावर्ती शंख से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

घर में कहां रखें शंख

वास्तु शास्त्र के अनुसार शंख को घर के पूजा घर में रखना चाहिए, इससे कई प्रकार के वास्तु दोष दूर होते हैं और सकारात्मकता आती है.

दक्षिणावर्ती शंख रखने की विधि

दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर रखें और इससे पूरे घर पर छिड़काव करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

शंख रखने के लिए मंत्र

लाल कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर दक्षिणावर्ती शंख रखें. इसमें गंगाजल और कुश रखें. फिर ‘ऊं श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:’ मंत्र का जाप 5 बार करें.

शंख की नियमित पूजा करें

घर पर नियमित पूजा में शंख को भी धूप-दीप दिखाएं. इससे घर पर सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

DISCLAIMER

यह खबर सिर्फ धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zee UPUK किसी भी तरह की मान्यता और धारणा की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story