कुबेर देव के पसंदीदा हैं ये 5 पौधे, घर में लगाते ही मिलेगा खजाना!

Kuber Dev

कुबेर देव को धन का देवता कहा जाता है.

Kuber Dev Upay

उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग पूजा-पाठ और तरह-तरह के उपाय करते हैं.

Kuber Dev Remedies

मान्यता है कि कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए घर में 5 पौधों का होना जरूरी है.

5 Lucky Plants

अगर आप भी कुबेर देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही ये पांच लकी पौधे घर ले आएं.

हल्दी का पौधा (Turmeric Plant)

मान्यता है कि भगवान कुबेर को हल्दी का पौधा बेहद पसंद है. इसे लगाने से घर से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.

गेंदे का पौधा (Marigold Plant)

गेंदे का पौधा भी कुबेर भगवान का पसंदीदा है. इसे लगाने से धन और आय में वृद्धि बढ़ोतरी है.

गुड़हल का पौधा (Hibiscus Plant)

लाल गुड़हल का पौधा लगाने से धनलाभ होता है. यह कुबेर को काफी प्रिय है. इससे आर्थिक संकट के सभी दोष दूर होते हैं.

क्रासुला का पौधा (Crassula Plant)

क्रासुला का पौधा बेहद चमत्कारी माना जाता है. इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है. यह पौधा भगवान कुबेर को बेहद पसंद है.

शमी का पौधा (Shami Plant)

मान्यतानुसार घर में शमी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. यह पौधा भगवान शंकर के साथ-साथ कुबेर को भी प्रिय है.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story