इस दिशा में उठाकर रख दें घर की तिजोरी, दिवाली पर नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ

Rahul Mishra
Oct 03, 2023

धन की समस्या

आज के दौर में हर व्यक्ति पैसों को लेकर परेशान है. हर कोई धन कमाने के पीछे भाग रहा है.

तिजोरी

धन किस समस्या से जूझने वाले लोग एक बार घर में रखी तिजोरी पर खास ध्यान दें. यह आपके घर में बरकत न होने का कारण भी बन सकती है.

तिजोरी के पैर

आप अपने घर में वही तिजोरी रखें, जिसके पैर हो. जिस अलमारी और तिजोरी में पैर नहीं बने होते उस घर में धन नहीं रुकता.

तिजोरी का मुंह

इस बात का खास ध्यान रखिये कि घर की तिजोरी वायव्क दिशा में ही रखी हो और साथ ही ये भी ख्याल रखें कि आपकी तिजोरी का मुंह आग्नेय दिशा में नक खुलता हो.

गलत दिशा

इस बात का भी ख्याल रखें कि घर की तिजोरी ईशान्य कोने में न रखी हो. ऐसा होने पर आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

ये है शुभ

अगर आपकी तिजोरी का दरवाजा उत्तर या पूर्व दिशा में खुलता है, तो यह शुभ माना जाता है.

तिजोरी की दिशा

इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी तिजोरी का दरवाजा उत्तर की ओर खुले और उसका पीछे का हिस्सा दक्षिण की तरफ हो.

VIEW ALL

Read Next Story