वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की बाकी जगहों की तरह किचन की दिशा के साथ ही सही रंगों का चुनाव भी जरूरी होता है. इससे घर में खुशहाली आती है.
इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कुछ रंगों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं.
किचन में नीले, काले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा भूरे और बैंगनी रंग भी किचन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार नारंग, भूरा, सफेद रंग किचन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये रंग भूख बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.
इसके अलावा पीले और हरे रंग का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं. इन रंगों को आप अलमारी और स्लैब में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ज्यादातर लोग घरों के किचन में काले पत्थर का इस्तेमाल करते हैं, इसे बेहतर नहीं माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार काला पत्थर रसोई में होने से अशांति का वातावरण रहता है. इसलिए इसका इस्तेमाल कम या नहीं करना चाहिए.
अगर स्लैब काला है तो आप गैस के चूल्हे के नीचे हरा पत्थर रख सकते हैं. इसे अच्छा माना जाता है.
यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी सटीकता की पुष्टि नहीं करता है.