वास्तु नियम

वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ चीजों को अपने पास रखने से धन की हानि होती है. आइये उनके बारे में जानते हैं

Pranjali Mishra
Apr 07, 2023

बंद घड़ी

वास्तुशास्त्र के मुताबिक, बंद घड़ी पास रखना शुभ नहीं होता है. इससे नकारात्मकता बढ़ती है.

पुराने टिकट

कई लोगों को यात्रा के बाद भी पुराने टिकट को संभाल कर रखते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा करना शुभ नहीं होता है. पुराने टिकट रखने से खर्चों में इजाफा होता है.

फटे हुए नोट

अगर आपके पास भी फटे हुए नोट हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें. वास्तुशास्त्र के अनुसार, फटे हुए नोट पास में रखने से धन हानि होती है.

फटा पर्स

फटा पर्स रखना भी अशुभ होता है. फटा पर्स रखने से धन हानि होती है और नकारात्मकता बढ़ती है.

खाली पर्स

वास्तुशास्त्र के अनुसार, पर्स को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. पर्स में कुछ पैसे जरूर रखने चाहिए. खाली पर्स रखने से धन हानि होती है.

फटी जेब

वास्तुशास्त्र के अनुसार, फटी जेब वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे धन का नुकसान होती है और दरिद्रता आती है.

VIEW ALL

Read Next Story