Vastu Tips: अपने पर्स में क्या रखना है और क्या नहीं आइए जानते हैं.
पर्स में कोई पुराना बिल न रखें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.
पर्स में फालतू की चीजें न रखें, इससे धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
जिस पर्स में फालतू कागज रखे जाते हैं उस पर्स में पैसे नहीं टिकते हैं.
कभी भी किसी जीवित या मृत व्यक्ति की फोटो पर्स में नहीं रखनी चाहिए.
पर्स में कभी भी देवी देवता की भी तस्वीर न रखें, ऐसा करने से व्यक्ति के पर कर्ज बढ़ता है.
पर्स में कभी भी रुपये तोड़-मरोड़कर न रखें, इससे आर्थिक संकट आता है.
पर्स में नोट और सिक्के साथ-साथ न रखें.
पर्स में चाबी न रखें इससे घर में दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
पर्स में कभी भी कटे-फटे नोट न रखें इससे धन आगमन रुकता है.
फटे पर्स का इस्तेमाल न करें, ऐसा करने से लक्ष्मी माता रूठ जाती हैं.
पर्स में कभी भी उधार लिए रुपये न रखें इससे कर्ज का बोझ बढ़ता है और आर्थिक हानि होती है.