पर्स में भूलकर भी न रखें ऐसी चीजें

Vastu Tips: अपने पर्स में क्या रखना है और क्या नहीं आइए जानते हैं.

Padma Shree Shubham
Sep 14, 2023

पुराना बिल

पर्स में कोई पुराना बिल न रखें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.

फालतू की चीजें

पर्स में फालतू की चीजें न रखें, इससे धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

फालतू कागज

जिस पर्स में फालतू कागज रखे जाते हैं उस पर्स में पैसे नहीं टिकते हैं.

मृत व्यक्ति

कभी भी किसी जीवित या मृत व्यक्ति की फोटो पर्स में नहीं रखनी चाहिए.

तस्वीर

पर्स में कभी भी देवी देवता की भी तस्वीर न रखें, ऐसा करने से व्यक्ति के पर कर्ज बढ़ता है.

आर्थिक संकट

पर्स में कभी भी रुपये तोड़-मरोड़कर न रखें, इससे आर्थिक संकट आता है.

नोट और सिक्के

पर्स में नोट और सिक्के साथ-साथ न रखें.

दरिद्रता

पर्स में चाबी न रखें इससे घर में दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

कटे-फटे नोट

पर्स में कभी भी कटे-फटे नोट न रखें इससे धन आगमन रुकता है.

फटा पर्स

फटे पर्स का इस्तेमाल न करें, ऐसा करने से लक्ष्मी माता रूठ जाती हैं.

कर्ज का बोझ

पर्स में कभी भी उधार लिए रुपये न रखें इससे कर्ज का बोझ बढ़ता है और आर्थिक हानि होती है.

VIEW ALL

Read Next Story