महाभारत युद्ध के समय महाराज धृतराष्ट्र की विदुर से चर्चा होती थी और इस दौरान विदुर ने कई महत्वपूर्ण बातें बताई थी जिसे विदुर नीति के रूप में जाना जाता है.
विदुर नीति में बताया गया है कि कौन से वो तीन आदतें या अपने अदर की कौन सी तीन बातों को तुरंत त्याग देना चाहिए, नहीं ये नरक का द्वार भी खोल सकती है.
काम भावना- विदुर नीति के अनुसार व्यक्ति के भीतर अत्यधिक काम भावना होने उसे सदैव पतन की ओर धकेलती है. इस भावनी पर नियंत्रण रखना चाहिए.
अपने जीवनसाथी के अलावा किसी भी व्यक्ति को किसी के भी प्रति काम भावना नहीं रखनी चाहिए.
क्रोध: गुस्सा आना एक आम बात है पर अधिक गुस्सा खतरनाक हो सकता है. अधिक गुस्से के दौरान अच्छे बुरे की समझ नहीं रह जाती.
गुस्से में कुछ ऐसा भी हो सकता है जो व्यक्ति को पतन की ओर लेकर जा सकता है. गुस्से में दूसरों की अपेक्षा खुद का अधिक नुकसान होता है.
लोभ: लोभ या लालच का भाव कभी न कभी व्यक्ति का नुकसान करता ही है. लालच में अनुचित कार्य की तरफ अग्रसर हो जाता है जो उसे बर्बादी कर सकता है.
लालच की जगह व्यक्ति के भीतर अगर संतुष्टि की भावना हो तो व्यक्ति खुद को बर्बादी से बचा सकता है.
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है