वीकेंड ट्रिप यानी शनिवार और रविवार आप उत्तराखंड के पांच हिल स्टेशन पर सैर के लिए निकल सकते हैं.
आइए जानें उन पांच हिलस्टेशन के बारे में जहां आप वीकएंड में घूमने निकले तो झटपट लौट भी सकते हैं और सोमवार को ऑफिस काम पर भई जा सकते हैं.
नैनीताल हिल स्टेशन जो कुमाऊं में है, यहां आप बोटिंग कर सकते हैं. झील किनारे बैठ भई सकते हैं. नैनीताल नोएडा से एकदम पास है.
नैनीताल में नाव की सवारी की जा सकती है और यहां के नैना देवी मंदिर में दर्शन भी कर सकते हैं. चिड़ियाघर घूम सकते हैं. माल रोड की सैर पर निकल सकते हैं.
कानाताल हिल स्टेशन भी नोएडा से करीब ही है जो देहरादून के भी पास है. यहां आप मजे से कैंपिंग और ट्रैकिंग कर सकेंगे.
औली उत्तराखंड का एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो बद्रीनाथ के रास्ते में पड़ता है.
औली में यहां एशिया की सबसे लंबी (4 किमी ) केबल कार भी है जिस पर बैठकर प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले पाएंगे.
द्वाराहाट जो रानीखेत से एकदम पास है मात्र 30-35 किलोमीटर आग. यहां स्थिति प्रसिद्ध दूनागिरी मंदिर भी दर्शन के लिए जा सकते हैं. कहते हैं कि यहीं से हनुमान जी ने संजीवनी ली थी.
अस्कोट जो एक अनछुआ टूरिस्ट प्लेस है और पिथौरागढ़ के डीडीहाट में स्थित है. यहां पर अस्सी किले स्थित जिसके कारण इसको अस्कोट कहा जाता है.