वृंदावन के प्रसिद्ध संत श्री हित प्रेमानंद जी महाराज की गिनती राधा रानी के परम भक्तों में होती है.
प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में शामिल होने के लिए देश की चर्चित हस्तियां भी दिखाई देती हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब हो या फेसबुक और इंस्टाग्राम लगभग हर जगह उनके प्रेरणादायक वीडियो वायरल होते रहते हैं.
जीवन को लेकर उन्होंने कई बातें बताई हैं, जिनको जीवन में लागू किया जा सकता है.
अगर आप वृंदावन में उनके दर्शन करने जाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं उनके आश्रम कैसे पहुंच सकते हैं.
सबसे पहले आपको 'मेरो वृंदावन' गेट से इंट्री करनी होगी. इस रास्ते से गुजरते समय रास्ते में 'वैष्णों देवी धाम' मंदिर पड़ेगा.
रास्ते में लोटस मंदिर पड़ेगा. अगर आप कार से जा रहे हैं तो रास्ते में प्रेम मंदिर से पहले ही इसे पार्क करना होगा.
इसके आगे आप बाइक बैट्री रिक्शा से जा सकते हैं. प्रेम मंदिर से आगे बढ़ने के बाद आपको वृंदावन परिक्रमा मार्ग का बोर्ड दिखाई देगा. यहां से आपको सीधा जाना होगा.
परिक्रमा मार्ग पर करीब 500 मीटर चलने बाद मोड़ पर भक्ति वेदांता हॉस्पिटल आएगा. इसी के गेट के सामने 'संत निवास श्री हित राधा केलि कुंज' आश्रम की रास्ता दिखाई देगी.
थोड़ी दूर आगे जाने के बाद आप प्रेमानंद जी के आश्रम 'श्रीहित राधा केलि कुंज' पहुंच जाएंगे.