मथुरा बेहद ही शानदार और खूबसूरत तो है ही यहां का खानपान भी खूब पसंद किया जाता है.
मथुरा का फेमस स्ट्रीट फूड यहां की कुल्हड़ टिक्की का स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा. (Best Mathura & Vrindavan Food Tour)
मथुरा आएं तो कुल्हड़ टिक्की का स्वाद चखना न भूलें, खास देसी घी में इसे बनाया जाता है.
कुल्हड़ टिक्की कृष्ण नगरी मथुरा की बेहद ही पंदीदा व फेमस डिश है. (Trip to Mathura Vrindavan)
इस टिक्की को बनाने के लिए उबले आलू की जरूरत होती है. (Famous Streets Food in Mathura)
उबले आलू को कस कर हाफ फ्राई किया जाता है फिर हाथ के हाथ तवे पर गर्म घी में टिक्की को दबाकर अच्छे फ्राई किया जाता है और कुल्हड़ में सजाया जाता है.
दही डालकर टिक्की को सर्व किया जाता है. इस मजेदार चाट पर नमक और मसाला डाल इसका स्वाद और बढ़ा दिया जाता है.
मथुरा में हॉली गेट पर जाकर शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक यह टिक्की मिलती है.
इस मजेदार टिक्की को सिर्फ 25 रुपये में खाया जाता सकता है.