इसके सेवन से नहीं चढ़ेगा कभी आंखो पर चश्मा

Nov 08, 2023

कॉन्टैक्ट लेंस

मौजूदा समय में लोग Contact Lens का बहुत इस्तेमाल करते हैं मगर कोई चश्माह नहीं पहनना चाहता है.

प्रदूषण और स्क्रीन टाइम

आज बढ़ते प्रदूषण और स्क्रीन टाइम के कारण हमारी आंखों की रौशनी पर कई किस्म के बुरे प्रभाव पड़ रहे हैं, लेकिन इन्हें रोका कैसे जाएं.

खान-पान

दरअसल आज के समय में हमें खान-पान में परिवर्तन करने की जरूरत है.

हरी सब्जियों का सेवन

हमारे लिए रोजाना हरी सब्जियों का सेवन करना बहुत जरूरी है इससे हमारी सेहत हमेशा अच्छी बनी रहती है.

पालक

पालक के सेवन से हमारे शरीर को भारी मात्रा में Iron मिलता है जो कि हमारी आंखो के लिए बहुत लाभकारी है.

ककड़ी

कच्ची ककड़ी खाने से शरीर को ताजगी मिलती है और आंखो के रेटिना के लिए बहुत उपयोगी है.

हरी मिर्च

खाने के अलग हमें रोटी पर लगाकर भी कच्ची हरी मिर्च खानी चाहिए, इससे आंखो की रौशनी बढ़ती है.

आंखे हमेशा ठीक रहेंगी

यदि हम इन सभी चीजो का सेवन करें तो हमारी आंखे हमेशा ठीक रहेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story