छठ पूजा के व्रत के तुरंत बाद क्या न खाएं ये चीजें (Chhath Puja 2023)

नारियल पानी

छठ पूजा व्रत के बाद पानी की कमी को दूर करने के लिए नारियल पानी पिएं और पर्याप्त मात्रा में नॉर्मल पानी भी पीना ठीक होगा.

ग्रीन टी

छठ पूजा के व्रत के बाद दिन ग्रीन टी पीकर शुरू करें ताकि एनर्जी मिल सके.

फल खाएं

छठ पूजा के व्रत के बाद फल खासकर केला खाएं ताकि इंस्टेंट एनर्जी मिल सके. इसमें अच्छी मात्रा में पोटैशियम होता है. पेट में जलन जैसी दिक्कते दूर होंगी.

स्मूदीज

फलों का रस या फिर जूस, स्मूदीज जैसे आहार एनर्जी गेन करने के लिए और पेट को ठीक रखने के लिए अच्छा होता है.

थकान होगी दूर

छठ पूजा के व्रत के बाद फलों या सब्जियों की स्मूदी पीना ठीक होगा, इससे एनर्जी मिलती है, थकान भी दूर होती है.

गरिष्ठ भोजन न करें

कई दिनों के छठ पूजा के व्रत के बाद अचानक गरिष्ठ भोजन न करें, सेहत बिगड़ सकती है. गरिष्ठ भोजन से एसिडिटी या सीने में जलन हो सकती है.

ऑयली भोजन

ऑयली फूड, फ्राइड, चाइनीज व ऐसी ही बाजार में मिलने वाले फास्ट फूड व्रत तोड़ने के तुरंत बाद न खाएं. ऐसी चीजें कुछ दिनों बाद खाएं.

नॉन-वेज

छठ पूजा के समय नॉन-वेज बनाने की मनाही होती है लेकिन व्रत खत्म होने के तुरंत बाद भी नॉन-वेज खाने से पेट पर दबाव बढ़ेंगा. प्याज व लहसुन भी खाएं.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. ZEE UPUK इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story