यूपी में भी है शानदार लाल किला, दिल्ली का रेड फोर्ट भी खूबसूरती में फेल

Pooja Singh
Sep 21, 2024

एक जैसा आर्किटेक्चर

आगरा और दिल्ली का लाल किला इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चर पर आधारित है. दिल्ली के लाल किले को पांचवे मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था.

बादलगढ़

जब 1558 में अकबर आगरा आया तो उसके इतिहासकार अबुल फजल ने उसे बताया कि बर्बाद हुए महल को बादलगढ़ के नाम से जाना जाता है.

दोनों में अंतर

आगरा के किले को तीसरे मुगल बादशाह अकबर ने राजस्थान के लाल बलुआ पत्थरों से बनवाया, लेकिन दोनों में अंतर क्या है आइए जानते हैं?

क्या है दोनों में फर्क?

आगरा का किला दिल्ली के मुकाबले काफी बड़ा है. आगरा का किला 254.67 एकड़ और दिल्ली का 125 एकड़ में बना है.

ब्रिटिश राज

आगरा का किला इस बात का गवाह रहा है कि कैसे भारतीय इतिहास में ब्रिटिश राज कायम हुआ और अंग्रेजों ने सत्ता कायम की.

युद्ध स्थल

किला 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान एक लड़ाई का स्थल था, जो ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के अंत का कारण था.

यमुना किनारे बना

आगरा का लाल किला यमुना के किनारे बना हुआ है. जहां से ताज महल साफ दिखता है. यहां सैकड़ों सैलानी रोजाना पहुंचते हैं.

मार्केट से घिरा

दिल्ली का लाल किला चांदनी चौक, जामा मस्जिद और फैज बाजार से घिरा हुआ है. यहां देश और विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं.

किले का रंग

दिल्ली के लाल किले को किला-ए-मुबारक नाम से जाना जाता था.इस किले का रंग लाल नहीं सफेद हुआ करता था. इसके पीछे इतिहास की एक लंबी कहानी है.

चूना पत्थर

लाल किला या किला-ए-मुबारक का डिजाइन उस्ताद अहमद लाहौरी ने किया था. इसके कई हिस्से चूने के पत्थर से बनवाए गये थे, जिसका रंग सफेद था.

वास्तुशिल्प कला

लाल किले की वास्तुकला फारसी, तिमुरिड और भारतीय शैलियों का मिश्रण है. इसके जटिल लेकिन मनमोहक डिजाइन, राजसी दृश्यकला और विशाल आंगनों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण है.

कैसे पड़ा नाम?

1857 के विद्रोह के दौरान इसके कई हिस्सों को अंग्रेजों ने नुकसान पहुंचाया और समय के साथ चूने के पत्थर खराब होने लगे. इसलिए अंग्रेजों ने लाल रंग से पेंट करवा दिया. फिर इसे लाल किला बुलाया जाने लगा.

पीएम फहराते हैं झंडा

दिल्ली के लाल किले का काफी महत्व है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है और पीएम यहां झंडा फहराते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story