अक्षय तृतीया तिथि को हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है. इस बार यह 10 मई 2024, शुक्रबार को है.
इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है लेकिन आप कई और चीजें घर ला सकते हैं.इनको मां लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है.
अक्षय तृतीया पर शंख लाना शुभ माना जाता है. इसे विधि-विधान से पूजा कर मंदिर में रख सकते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
अक्षय तृतीया पर श्रीयंत्र लाना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इसकी विधि-विधान से पूजा करने पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
अक्षय तृतीया पर जौ खरीदना भी शुभ माना जाता है. पूजा के दौरान जौ को अर्पित करें. बाद में इसे लाल कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रखें, मान्यता है कि इससे धन लाभ होता है.
अक्षय तृतीया पर घर पर कलश लाना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक लाभ होता है.
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी चरण पादुकाएं भी घर ला सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करना शुभ माना जाता है. एकाक्षी नारियल मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.