चारधाम यात्रा का आगाज, ऋषिकेश-हरिद्वार से केदारनाथ-बद्रीनाथ के लिए यात्रा के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन

Amitesh Pandey
May 09, 2024

Chardham Yatra 2024

चारधाम यात्रा कल यानी 10 मई से शुरू हो रही है. केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 6 महीने बाद कल अक्षय तृतीय खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी.

कब खुलेंगे कपाट?

मंदिर समितियों ने बताया कि केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सुबह सात बजे खुलेंगे. गंगोत्री के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे.

बदरीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे

चारधाम के नाम से प्रसिद्ध धामों में शामिल एक अन्य धाम बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे.

फूलों से सजे धाम

केदारनाथ मंदिर के कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. मंदिर को विभिन्न प्रजातियों के करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है.

अब तक कितने रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. गुरुवार शाम चार बजे तक चार धामों के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवाया.

यहां भी हुए पंजीकरण

वहीं, वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप और व्हाटसएप के माध्यम से अब तक पंजीकरण की संख्या 22,28,928 पहुंच चुकी है.

बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ धाम के लिए बुधवार तक 6 लाख 58 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

केदारनाथ धाम

वहीं, केदारनाथ धाम के लिए अब तक 7 लाख 60 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.

गंगोत्री धाम

गंगोत्री धाम के लिए 3 लाख 91 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.

यमुनोत्री

यमुनोत्री धाम के लिए बुधवार तक 3 लाख 44 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया.

पुष्‍पवर्षा की तैयारी

इस बार भी सरकार ने चारों धामों के कपाट खुलने के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की घोषणा की है.

पहला जत्‍था रवाना

इससे एक दिन पहले बुधवार को 4050 श्रद्धालुओं को लेकर 135 वाहन ऋषिकेश से चारधामों के लिए रवाना हुए.

कब बंद होते हैं कपाट?

चारों धामों के सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उनके कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं.

कब खुलता है कपाट?

इसके बाद अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं .

यहां कराएं पंजीकरण

जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा करना चाहता हैं वह आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/chardham yatra uttarakhand.php पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story